India vs South Africa the first test match is going to get start from 5th of January. The series and every match of the series is going to be interesting as team India's former cricketer Virender Sehwag speaks over team India's performance. He said that this time team India will create new records by winning the series in South Africa. He also revealed which player of team India will score the highest in the overseas matches. Listen to Virender Sehwag as we have bought his video for our viewers, watch video.
टीम इंडिया के पूर्व विफोटक बल्लेबाज़ वीरेंद्र सहवाग ने टीम इंडिया पर बड़ी भविष्यवाणी करते हुए कहा है कि इस बार टीम अपना सूखा ख़त्म कर सीरीज पर जीत हासिल करने में कामयाब रहेगी. सहवाग ने आगे कहा, कि टीम का मनोबल काफी बढ़ा हुआ है और टीम के खिलाड़ियों में इस बार रोहित शर्मा और विराट कोहली का जलवा दक्षिण अफ्रीका में देखने को मिलेगा. जानें पूरी ख़बर और देखें वीरू का यह वीडियो, जानें क्या कहना है उनका इस बारे में.